धनंजय जाट/सीहोर:- नगर सीहोर में जिला दण्डाधिकारी सीहोर श्री चन्द्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के नेतृत्व में त्यौहार के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सम्पूर्ण शहर के प्रमुख स्थानों कोतवाली चौराहा से गंज, कस्बा, भोपाली फाटक, तहसील चौराहा , मण्डी क्षेत्र एवं मुख्य मार्गो से फ्लेग मार्च निकला गया। फ्लेग मार्च के दौरान कई स्थानों पर स्थानीय लोगों ने फूल बरसा कर पुलिस का स्वागत एवं अभिवादन किया। फ्लेग मार्च में श्री समीर यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर, नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर सुश्री अर्चना अहीर, उपुअ अजाक श्री जयराम अहिरवार, एसडीओपी सीहोर श्री सी.एम. द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक कविता डामोर, निरीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली नलिन बुधौलिया, थाना प्रभारी अजाक. श्री अजय प्रताप सिंह भदौरिया, निरीक्षक महिला थाना प्रभारी श्री विकास खिची, थाना प्रभारी मण्डी श्री अर्जुन जायसवाल, थाना प्रभारी यातायात सुश्री प्राची राजपूत एवं तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के अतिरिक्त थाना कोतवाली, मण्डी, अजाक., महिला थाना, यातायात एवं रक्षित केन्द्र सीहोर का बल शामिल हुआ। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार जिले के थाना नसरूल्लागंज, बुदनी, रेहटी थाना क्षेत्र में फ्लेग मार्च निकाला गया । फ्लेग मार्च में थाना नसरूल्लागंज क्षेत्र में एसडीएम नसरूल्लागंज, थाना प्रभारी नसरूल्लागंज निरीक्षक(का) कंचन सिंह, थाना प्रभारी इछावर निरीक्षक उषा मरावी, थाना प्रभारी गोपालपुर उनि.आर.के. व्यास एवं थाना नसरूल्लागंज, इछावर, गोपालपुर का बल शामिल हुआ । थाना बुदनी एवं रेहटी क्षेत्र में एसडीओपी बुदनी श्री शंकर सिंह पटेल, थाना प्रभारी रेहटी श्री अरविन्द्र कुमरे, थाना प्रभारी बुदनी उनि. कमलेश चौहान द्वारा थाना रेहटी, बुदनी के बल के साथ फ्लेग मार्च निकला गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!