धनंजय जाट/आष्टा। तहसील की ग्राम पंचायत आनंदीपुरा में वेक्सिन का प्रथम डोज शत प्रतिशत हुआ संपन्न साथ ही द्वितीय डोज भी 50 प्रतिशत हुआ। ग्राम पंचायत सरंपच हरिसिंह पटेल, बीएलओ रमेशचन्द्र राजपूत,, निर्मल पटेल, महेन्द्र पटेल, रोजगार सहायक मनोज मेवाडा, सचिव महेश वर्मा इन सभी की मेहनत ओर लगन के चलते आज ग्राम के वेक्सिन शत प्रतिशत संपन्न हो गई, वेक्सिनीशन के दौरान निर्मल पटैल द्वारा ग्राम में शिविर का आयोजन भी किया गया जिसके चलते भी लोगो में वेक्सिन के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। इसे समस्त ग्रामवासियों ने एक त्योहार की तरह आनंद लिया एवं चुनाव जैसा उत्साह देखने को मिला।