धनंजय जाट/आष्टा। मध्यप्रदेश में 2 वर्षो से कोरोना महामारी को देखते हुए त्रिस्तरीय पंचायत न होने के कारण अब मध्यप्रदेश सरकार ने जिला जनपद, ग्राम पंचायत में अंत्योदय समिति बनाने के आदेश जारी किए गए थे। क्योंकि पंचायतों का समय 5 साल की अवधी रहती है लेकिन पूरे देश में 2 साल से फैली महामारी को देखते हुए पंचायत जनपद जिला के चुनाव लागातर टल रहे हैं। जिसके कारण अब पंचायतों में अंत्योदय समिति का गठन होना शुरू हो गया है।

वही अब आष्टा जनपद की ग्राम पंचायत गुरुग्राम हकीमाबाद में 11 सदस्यीय दीनदयाल अंत्योदय समिति का गठन हुआ। जिसमें श्रीमती रेखा कमलसिंह परमार को समिति का संयोजक बनाया गया एवं चन्द्रकलां बाई, नर्बदा बाई, राजल बाई, कमलसिंह, अखलेश परमार, कमलसिंह परमार, अनारसिंह परमार, देवीसिंह, नरेन्द्र, राकेश को सदस्य बनाया गया। इस दौरान श्रीमती रेखा कमलसिंह परमार को संयोजक बनने पर प्रभारी मंत्री प्रभु राम चैधरी, जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, क्षेत्रीय विधायक रघुनाथ मालवीय, जनपद प्रधान धारा सिंह पटेल, मेना मंडल के अध्यक्ष भगवान सिंह पटेल का समिति संयोजक श्रीमती रेखा कमलसिंह परमार एवं सभी सदस्य गणों ने आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!