धनंजय जाट/आष्टा:- दिनांक 16/08/2021 मार्टिनेट विद्यालय की परंपरा अनुसार हाईस्कूल की टॉपर विद्यार्थी को स्वतंत्रता दिवस पर झण्डा फहराकर उनको सम्मान दिया जाता है इसलिए इस वर्ष का झण्डावंदन करने का अवसर कु. जया बागवान पुत्री श्री प्रवीण बागवान ने अपने पालको के साथ उपस्थित होकर झण्डावंदन किया उसके पश्चात राष्ट्रगान विद्यालय के उपस्थित विद्यार्थीयों ने किया तथा उपस्थित सभी लोगो ने झण्डे को सलामी दी गई।
इसके पश्चात विद्यालय मे प्रथम आने पर विद्यालय के संचालक नोशे खान व प्राचार्य विनीत त्रिवेदी, एकेडमिक इंचार्ज नेहा तिवारी, वरिष्ठ शिक्षक के.डी. बेरागी ने जया बागवान व उसके पालकों का पुष्पहार से स्वागत किया तथा उम्मीद जताई की आप इसी तरह अध्ययन करते रहे जिससे हायर सेकेण्डरी मे पूरे जिले को टाप करे तथा उनके पालकों को बधाई दी गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन अतुल जैन सुराणा ने किया तथा आभार नेहा तिवारी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर संचालक नौशे खान, प्राचार्य विनीत त्रिवेदी, एकेडमिक इंचार्ज नेहा तिवारी, ऑफिस प्रभारी रेखा शर्मा, कम्प्यूटर प्रभारी कुशल भूतिया, शिक्षक के.डी. बैरागी, दीप श्री वोहरा, अतुल जैन, जी.डी. बैरागी, सुल्ताना अली, रजनी द्विवेदी, शिखा तिवारी, संतेन्द्र बंसल, शंकर जाट, रागिनी नामदेव, प्रज्वल गिरी, निर्मल मेवाड़ा, आफरीन सिद्धिकी, आफरीन खान, रोहित ठाकुर, अल्फिशा खान, नोशीन अंसारी, फोजिया खान, गजराज व बसंता बाई उपस्थित रहे।