मुख्य अतिथि अभिभाषक सुरेन्द्र परमार द्वारा किया गया ध्वजारोहण
धनंजय जाट/आष्टा। स्थानीय दाउदी बोहरा समाज द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सुरेन्द्र परमार एडवोकेट मोजूद थे।
श्री परमार ने झंडावंदन किया व ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर श्री परमार ने कहा कि आजादी के आंदोलन में सभी धर्मो के लोगो ने एकजूटता से देश के दुश्मनो से लोहा लिया और अपना बलिदान दिया तब जाकर हमे अंग्रेजो से स्वतंत्रता मिली है, हमे अपने बुजुर्गो द्वारा दी गई इस स्वतंत्रता को हमेशा अक्षुण रखना है और सभी को देशहित में एकजुट रहना है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शेक अली असगर, शहाबुद्दीन भाई, ताहिर सैफी, अब्दुलखादिर, खोजेमा सैफी, मुस्तफा भाई, हुसैन भाई, होजेफा भाई, मुर्तजा भाई, यूसुफ भाई, होजेफा भाई, मुर्तजा भाई आदि लोग मोजूद थे।