धनंजय जाट/आष्टा। स्थानीय अदालत चोैराहे कन्नौद रोड़ आष्टा पर परम्परा अनुसार इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी विक्रमसिंह ठाकुर श्रीहरी बोरवेल द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। सभी उपस्थितजनो का वीरेन्द्र परमार एडवोकेट द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जीवनसिंह वर्मा, नोशे खां, सुनील प्रगति, बहादुरसिंह मेवाड़ा, कांतीलाल जोशी, अशोक खत्री, मनीश खत्री, रसीद नेताजी, जेपी शर्मा, राजेन्द्र दरबार, बाबू पांचाल, नरेन्द्र कुशवाह, अनिल धनगर, सुभाष नामदेव, राज परमार, शुभम शर्मा, सुनील कचनेरिया, सुरेश खत्री, सीके जैन, अमरसिंह मेवाड़ा, मुश्ताक पहलवान, रामू काका, संतोष मालवीय, गणेश शर्मा, नरेन्द्र ठाकुर, रवि विश्वकर्मा, दीपक राठौर, महेश निमावरा आदी लोग मोजूद थे।