धनंजय जाट आष्टा:- जश्न ए आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मोके पर जे.के. हॉस्पिटल म.एंड ट्रॉमा सेंटर आष्टा द्वारा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिसमें ध्वजारोहण क्षेत्र विधायक द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब शहर काजी फजल ए बारी आरीफ साहब द्वारा की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मिर्जा बशीर बेग साहब द्वारा की गई एवं विशेष अतिथि जनाब हाफिज चांद साहब सहरयार रहे। कार्यक्रम मे डायरेक्टर जनाब डॉ.मुस्तकीम अहमद, ऑनर मुफ्ती फहीम अहमद साहब एवं मैनेजर सुल्तान खान, विधायक प्रतिनिधि जाकिर पटेल, मिर्जा सोहेल बेग, समस्त स्टाफ एवं शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे तथा सभी ने देश की अमन और तरक्की के लिए दुआ की।
अंत में जेके हॉस्पिटल ऑनर मुफ्ती फहीम अहमद साहब द्वारा उपस्थित मेहमानों एवंं गणमान्य नागरिक गणों का आभार व्यक्त किया गया।