धनंजय जाट/सीहोर:- टाउन हाल मे वृक्षारोपण कर मनाया गया युवा कांग्रेस स्थापना दिवस। इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया की युवा कांग्रेस वृक्षारोपण कर यह संदेश देना चाहती है की पर्यावरण हरा भरा बना रहे प्रकृति का वातावरण सुरक्षित रहे युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मुस्तफा अंजुम ने बताया की प्रकृति की सुरक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है और वर्तमान की आवश्यकता वृक्षारोपण है।
इस अवसर पर मो शाकिर, NSUI जिला अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, आमिर खान,ह्रदेश यादव, ओसाफ पठान, शादत् , मनीष मेवाड़ा, फैसल, अभिषेक, राहुल आदि कर्यकृता उपस्थित थे।