धनंजय जाट/सीहोर। स्वस्थ मां सशक्त समाज अभियान के तहत लायंस क्लब सीहोर शौर्य के तत्वाधान में बिलकिसगंज में तीन दर्जन महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण डॉ रिची मोदी का द्वारा किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए लायंस क्लब सीहोर शौर्य की अध्यक्ष श्रीमती खुशी उपाध्याय ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में स्वस्थ मां सशक्त समाज अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अभियान के साथ-साथ स्तनपान के दौरान आपको क्या खाना-पीना चाहिए और क्या नहीं, इसे लेकर पारंपरिक और आधुनिक सलाह काफी अलग-अलग हैं। स्तनपान कराते समय आपको शायद अपने खान-पान में बहुत ज्यादा बदलाव करने की जरुरत नहीं होगी, हालांकि कुछ महत्वपूर्ण चीजें हैं जो आपको ध्यान में रखनी होंगी। इसके अलावा यहां पर मौजूद डॉ. मोदी ने कहा कि ज्यादातर महिलाएं जो 25 वर्ष से अधिक उम्र में गर्भधारण करती है, उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता व हॉर्मोनल संतुलन में कमी हो जाती है, ऐसे में उन्हें संभावित रोग व खतरों से बचाने के लिए कुछ वैक्सीन की जरूरत होती है। गर्भधारण करने के बाद नियमित तौर से डॉक्टर की देखरेख में रहें, क्योंकि इस स्थिति में कोई भी लापरवाही बच्चो व मां दोनों के लिए खतरनाक हो सकती है। रुबेला, हेपेटाइटिस, इन्फ्लुएंजा एवं टिटनेस ऐसी वैक्सीन हैं, जो हर गर्भवती महिला को लेनी जरूरी होती हैं। डॉक्टरी देखरेख में रहकर ही आप ये वैक्सीन समय पर ले सकती हैं। कार्यक्रम के दौरान क्लब की उपाध्यक्ष नीलू उपाध्याय, सचिव संतोष अग्रवाल और कोषाध्यक्ष सीमा परिहार आदि शामिल थे।