ग्राम जाट आमला में विशाल जमा जागरण भजन संध्या 16 अगस्त की शाम, बाबा के दरबार में होंगे कई आयोजन
धनंजय जाट/आष्टा:- ग्राम आमला जाट के समस्त धर्म प्रेमी बंधु एवं श्रद्धालु की ओर से प्रतिवर्ष बाबा रामदेव जी के दरबार में श्रावण महा की नवमी की शाम विशाल जमा जागरण एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाता है एवं दूसरे दिन श्रावण महा की दशमी को बाबा रामदेव के दरबार में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। दूर-दूर से समाज जन एवं धर्म प्रेमी बंधु एवं श्रद्धालु बाबा रामदेव के दरबार में पहुंचते हैं। प्रतिवर्ष विशाल जमा जागरण भजन संध्या में दूर-दूर से कलाकार अपनी प्रस्तुति देने आते हैं एवं हर वर्ष जमा जागरण में प्रसिद्ध गायक कलाकार भी बुलाए जाते हैं। इस वर्ष राजस्थान से सिंगर मनोहर लोहार अपनी टीम के साथ मुख्य रूप से भजन संध्या में उपस्थित होकर भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे।
होंगे कई आयोजन प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बाबा रामदेव के दरबार में 16 अगस्त सोमवार की शाम भव्य शृंगार महा, आरती एवं महाप्रसादी के पश्चात भजन-संध्या का प्रारंभ एवं रात्रि 12:00 बजे पुनः महाआरती कर जमा जागरण भजन संध्या होगी। वही 17 अगस्त मंगलवार प्रातः 9:00 बजे बाबा के दरबार में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आप सभी धर्म प्रेमी बंधु बाबा के दरबार में पहुंचकर धर्म लाभ लें।