आष्टा:- अच्छी बारिश की कामना को लेकर पूर्व पार्षद कालू भट्ट ने पार्वती उद्गम पर किया अभिषेक

dhananjayjat29@gmail.com 📲 7746898041

धनंजय जाट/आष्टा:- विगत 2 वर्षों से शहर जल संकट से नहीं जूझ रहा है क्योंकि 2 साल से लगातार नगर को जल प्रदाय करने वाला जलाशय रामपुरा डैम अच्छी बारिश के कारण भरा जाता है इस आशा को लेकर विगत 2 सालों से पूर्व पार्षद कालू भट्ट शहर से दूर 45 किलोमीटर मां पार्वती के उद्गम स्थल सिद्धि गंज के पास पिथा पूरा पहुंचकर अभिषेक करते हैं इस आशय की जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद कालू भट्ट ने बताया कि आस्थावान नगरी आष्टा में विगत चार-पांच सालों से लगातार रामपुरा जलाशय नहीं भरा रहा था जिस से आष्टा नगर की जल आपूर्ति होती है लेकिन विगत 2 सालों से मां पार्वती उद्गम पर जाकर मां पार्वती के उद्गम पर जाकर अभिषेक पूजन आराधना कर रहे हैं तो लगातार 2 वर्षों से रामपुरा जलाशय पूरा भरा जाता है और 2 वर्षों से किसी भी प्रकार से पानी का जल संकट आस्था में नहीं उत्पन्न हुआ इसीलिए मां पार्वती की कृपा आष्टा पर और ग्रामीण क्षेत्र के किसानों और व्यापारियों पर बनी रहे इसलिए मां की आराधना करने शहर से दूर 45 किलोमीटर दूर मित्रों के साथ आते हैं इस अवसर पर सुनील शर्मा शिवम गोस्वामी सुमित प्रजापति गुरु डोंगरे शोभित गोस्वामी अजय सोनी छोटू जायसवाल मनीष प्रजापति सुशील उज्जैनिया छोटा जाधव आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!