कलावती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज परिवार की ओर से समस्त देशवासी एवं नगर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक-हार्दिक बधाई
प्रथम राउंड में प्रवेश लेने वाले छात्रों का निशुल्क करेगी रजिस्ट्रेशन कलावती महाविद्यालय
आष्टा:- कलावती कॉलेज परिवार द्वारा प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओ के लिए आरंभ से ही प्रथम राउंड मे प्रवेश निशुल्क होता है जिसका विद्यार्थी 20 अगस्त 2020 तक जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवाकर फ्री रजिस्ट्रेशन का लाभ ले सकते हैं इसी के साथ कॉलेज प्राचार्या ने बताया कि विद्यार्थी महाविद्यालय में संपर्क कर सम्पुर्ण आवश्यक दस्तावेजो के साथ प्रवेश ले सकता है।जीजी
इसी के साथ महाविद्यालय संचालक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में कॉलेज प्राचार्या श्रीमती मुंदड़ा ने स्कारलरशिप से संबधित जानकारी देते हुए बताया कि SC एवं ST वर्ग के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के साथ 1000रू. प्रति माह आवास योजना के तहत भी फार्म भरकर लाभ ले सकते है साथ ही SC., ST., OBC. एवं सामान्य वर्ग की छात्राएं जिसका 12वी कक्षा में गांव में रहकर गांव की स्कूल से 60% से अधिक अंक प्राप्त होने पर गांव की बेटि योजना में फार्म भरकर 5000रू. प्रति वर्ष लाभ ले सकती है। आगे जानकारी देते हुए बताया की ऐसे विद्यार्थी जो एससी वर्ग के हो और उन्होंने आवास फार्म भरा हो और ऐसी सभी वर्ग की छात्राएं जिन्होंने गांव की बेटी का फार्म भरा हो जिनकी आवास एवं गांव की बेटी की राशि खाते में नहीं आने पर महाविद्यालय को सूचित करें महाविद्यालय की ओर से कोई संतोषजनक निराकरण ना होने पर शासन प्रशासन को अवगत कराएं
इन्हीं शब्दों के साथ महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती मुंदड़ा ने विद्यालय परिवार के द्वारा सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी