Updatenews247.com 7746898041

धनंजय/जाट आष्टा:- नगर में नवगठित व्यापार महासंघ के युवा अध्यछ रूपेश राठौर ने महासंघ को सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से संघ  की कोर कमेटी,ओर वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन ओर सहमति से अपनी युवा कार्यकारिणी का गठन किया ।

जिसमे नगर की अग्रणी समाजसेवी संस्था कपड़ा एवम रेडीमेड व्यापारी संघ के युवा अध्यछ दिनेश जैन सहारा जिनकी कार्यशैली की निपुडता को दृष्टिगत रखते हुए  महासंघ के सम्मानीय महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया । साथ ही कपड़ा रेडीमेड व्यापारी संघ के कार्यवाहक अध्यछ वरिष्ठ समाजसेवी देवानंद भोजवानी को व्यापार महासंघ  के वरिष्ठ पद प्रमुख संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया ।
इस उपलक्ष्य पर संघ के वरिष्ठ आलोक आर्य,सुरेंद्र पोरवाल ,विजय देशलहरा, गोपाल परमार, कैलाश दादू ,बाबूलालपरमार ,महेश जाट ,मनोहर जायसवाल, पुष्पेंद्र उपाध्याय, ललित सेठिया , राकेश आर्य , महेश टेलर,जगदीश मकोडिया ,बसन्त सुराणा ,मनोज साहू ललित परमार व सभी सदस्यों ने स्वागत कर बधाई प्रेषित की , एवम कपड़ा एवम रेडीमेड व्यापारी संघ के पदाधिकारियों को महासंघ में वरीयता दिए जाने पर महासंघ के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी व अध्यछ का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया ।
इसी कड़ी में दिगम्बर जैन समाज के पुलक जन चेतना मंच मेन से नरेंद्र गंगवाल ,जितेंद्र जैन नमक ,दीपक जैन कंचन ,मनीष जैन साक्षी ,अशोक जैन बमुलिया ,अरुण जैन ,सोनू जैन ,धर्मेंद्र आदिनाथ ,कमलेश जैन ,भूपेंद्र जैन ने दिनेश जैन व देवानंद भोजवानी का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी । नवनियुक्त महासंघ पदाधिकारी दिनेश जैन सहारा अध्यछ कपड़ा एवम रेडीमेड व्यापारी संघ व महामंत्री व्यपार महासंघ ने सभी बधाईकर्ताओ का आभार व्यक्त कियa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!