Updatenews247.com📲77468-98041

आज न्यायालय परिसर आष्टा में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री रामानंद चंद का प्रथम आगमन हुआ ।

धनंजय जाट/आष्टा:- प्रधान जिला न्यायाधीश महोदय के साथ विशेष न्यायाधीश महोदय सुरेश सिंह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सधिय मुकेश कुमार दांगी का आगमन पर स्वागत तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के प्रथम जिला न्यायाधीश श्री एस.के. चौबे , द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री कंचन सक्सेना , न्यायाधीश श्री मनोज कुमार भाटी , श्रीमती सारिका भाटी , आयुषी गुप्ता , बॉबी सोनकर , शालिनी मिश्रा शुक्ला , एवं अनुविभागीय अधिकारी विजय महलोई , तहसीलदार रघुवीर सिंह मरावी ने पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया ।

इस अवसर पर एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन न्यायालय में किया गया । सर्वप्रथम मां सरस्वती की मूर्ति पर प्रधान न्यायाधीश श्री चंद द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया और शिविर का प्रारंभ किया गया

न्यायाधीश श्री चंद द्वारा उपस्थित लोगों को वन संरक्षण पौधारोपण के प्रति जागरुकता एवं महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई

विधि शिविर में स्वर्णकार वूमेंस वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्षा सविता सोनी रितु सुरेंद्र सोनी पिंकी सोनी सुनीता सोनी रानी सोनी रवीना सोनी तृप्ति सोनी डाली सोनी दीपाली सोनी कंचन सोनी आदि अन्य महिलाएं उपस्थित रही। जिन्होंने अपने अधिकारों के बरे में जानकारी प्राप्त की अन्य न्यायाधीशगण ने भी अपना संबोधन किया । 

अभिभाषक संघ आष्टा ने प्रधान न्यायाधीश श्री रामानंद चंद तथा उनके साथ आए न्यायाधीशगण का अभिभाषक संघ के कक्ष में स्वागत किया सर्वप्रथम अतिथिगण प्रधान न्यायाधीश श्री रामानंद चंद एवं विशेष न्यायाधीश सुरेश कुमार चौबे एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुकेश कुमार दांगी को अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री तेज सिंह भाटी एवं सचिव भूपेश जामलिया , संघ कोषाध्यक्ष सुनील कचनेरिया द्वारा साफा बांधकर एवं अभिभाषक संघ के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अभिभाषकगण द्वारा पुष्प हारों से अतिथिगण का स्वागत किया गया । प्रारंभ अध्यक्ष श्री तेज सिंह भाटी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया । अभिभाषक संघ आष्टा द्वारा आयोजित कार्यकम में प्रधान न्यायाधीश श्री चंद द्वारा अपने उदयोधन में कहा कि नागरिकगणों को अपने प्रकरणों में समझौते को माध्यम से गांव में ही विवादों का निपटारा कर लेना चाहिए ताकि लोगों के धन, स्वास्थ्य एवं समय की बचत हो । और उन्हें अनावश्यक अदालतों मे आकर परेशानी का सामना न करना पड़े ।

जिला न्यायधीश श्री चंद को अभिभाषक संघ ने निम्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा

प्रधान न्यायाधीश श्री चंद को अभिभाषक संघ आष्टा द्वारा एक ज्ञापन दिया गया जिसमें अभिभाषक संघ का कक्ष अभिभाषकगण के चेंबर तथा अभिभाषक संघ में फोटोकॉपी मशीन की व्यवस्था एवं पक्षकार भवन की मांग की गई । प्रधान न्यायाधीश श्री चंद ने अभिभाषक संघ की इन मांगों पर विचार कर निराकरण करने का आश्वासन दिया । 

न्यायालय परिसर में रिक्त स्थान पर वृक्षारोपण वृहद आयोजन किया गया जिसमें सभी अतिथिगण , न्यायाधीशगण, अभिभाषक संघ के पद अधिकारियों द्वारा आंवले , कटहल , गुलमोहर , अशोक सहित कई किस्मों के फलदार वृक्षों के पौधों का रोपण सुरक्षा के घेरों सहित किया गया

साथ ही स्वर्णकार वूमेंस वेलफेयर फाउंडेशन ने भी किया पौधारोपण

और इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश श्री चंद द्वारा जिले के सभी नागरिकगणों से वर्षा ऋतु में अपील की है कि वे लोग अपने घरों, खाली स्थानों कृषि भूमि पर जहाँ भी रिक्त स्थान हो वहां पर फलदार, फूलदार वृक्षो के पौधों का रोपण कर प्रगति को अपना अमूल्य योगदान दे क्योकि हम प्रकृति से लेते है तो देना भी सीखें । इस अवसर पर वरिष्ठ अभिभाषक श्री आर.एम. धारवां , मोहम्मद फारुख , नगीन चंद्र जैन , के.एल.जोशी , प्रहलाद सिंह वर्मा , महेंद्र कुमार भूतिया , आर.के. धारवां, मोरसिंह मेवाड़ा , धीरज कुमार धारवां, नीलेश शर्मा , सुरेन्द्र सिंह परमार , मुकेश राजपूत , अनिल श्रीवास्तव , तहसील विधिक सेवा समिति , आष्टा सहायक ग्रेड -3 प्रिया एदलाबादकर , कुलदीप शर्मा , दिलीप शर्मा , रामेश्वर धनगर , कुलदीप सिंह ठाकुर , जितेन्द्र दुबे , विक्रम सिंह मकवाना , रवि विश्वकर्मा , पंकज मुकाती , हनीफ , असलम , ताज मोहम्मद ताज , बाबुलाल परमार , सी.के.जैन , जी.एल.मालवीय , एन.के. सारलिया , सीताराम परमार , अब्दुल वाहव , रविन्द्र सिंह भाटी, जुगल किशोर पाटीदार एवं अन्य अभिभाषक गण तथा न्यायालयीन कार्मचारीगण उपस्थित थे ।अंत में आभार सचिव भूपेश जामलिया ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!