✍️धनंजय जाट/आष्टा:- स्थानीय गीतांजलि गार्डन में कृषि उपकरण विक्रेता संघ का पदारोहण,सम्मान समारोह गरिमामय रूप से संम्पन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्ज्वलन संघ के प्रमुख श्री हबीब बेग,श्री अशोक देशलहरा,श्री कैलाश वोहरा श्री के एवं सरंक्षक श्री लक्ष्मीनारायण मेवाड़ा,श्री मुन्ने भाई,श्री कमल पाटीदार,श्री ललित पाटीदार द्वारा किया गया संघ के नव मनोनीत अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र देशलहरा,महामंत्री श्री दिनेश पाटीदार का पदारोहण निर्वतमान अध्यक्ष द्वारा किया गया
सभी के माल्यार्पण से स्वागत के पश्चात संघ अध्यक्ष द्वारा स्वागत भाषण एवं निर्वतमान अध्यक्ष द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत क्या गया संघ द्वारा नगर के समस्त कोरोना में अपनी कर्तव्यनिष्ठता से सेवाएं प्रदान करने वाले डॉ श्री हीरा दलोद्रिय,डॉश्री प्रवीर गुप्ता,डॉ श्रीमति नेहा अरोड़ा,डॉश्री अमित माथुर,डॉ श्रीमती मीना सिंगी डॉ कु स्वीकृति वैष्णव, तहसीलदार श्री रघुवीर सिंह मरावी नायब तहसीलदार श्रीमती अंकिता वाजपेयी,सीएमओ श्री नंदकिशोर परसानिया,नगर निरीक्षक श्री सिद्धार्थ प्रियदर्शन सहित श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के लोकेन्द्र बनवट राकेश सोनी, वरिष्ठ पत्रकार श्री सुशील संचेती, श्री अक्षत पाठक,श्री पुनीत संचेती पेथालॉजी संचालक श्री राहत अली, समाजसेवी श्री कैलाश सोनी,श्री मुकेश ताम्रकार,श्री मनोज मयूरी सहित सभी का माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर भावभीना स्वागत किया गया डॉ. दलोद्रिया , डॉ.गुप्ता डॉ. मीना सिंगी , सी.एम.ओ.परसानिया , सुश्री अंकिता बाजपेई , टी आई प्रियदर्शन, लोकेन्द्र बनवट , रुपेश राठौर , आदेश शर्मा , मनोज मयूरी ,एवं रविन्द्र रांका ने अपने प्रभावशाली विचार रखे एवं शुभकामनायें दी, साथ ही आष्टा व्यापार महासंघ के नव मनोनीत अध्यक्ष श्री रूपेश राठौर,वरिष्ठ सलाहकार श्री आदेश शर्मा सहित नगर के समस्त व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष एवं महामंत्री का सम्मान भी संघ द्वारा किया गया ! संघ के नव मनोनीत अध्यक्ष, महामंत्री एव कोषाध्यक्ष का स्वागत व्यापार महासंघ द्वारा अध्यक्ष श्री रूपेश राठौर के नेतृत्व में साफा ,प्रतीक भेटकर किया गया साथ ही वस्त्र व्यापारी संघ,द्वारा भी नवीन कार्यकारिणी के प्रमुख का स्वागत किया गया
कार्यक्रम के अंत मे आभार संघ के कोषाध्यक्ष श्री गौरव वोहरा द्वारा किया गया एवं कुशल एवं बेहद गरिमामयी संचालन श्री नरेन्द्र जैन उमंग द्वारा किया गया कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ मार्ग दर्शक,श्री दिलीप सेठी,श्री इंदर सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष श्री राजकुमार लक्षपति,श्री अखिलेश अजवानी,श्री नरेन्द्र जैन श्री प्रकाश पाटीदार,मंत्री श्री प्रमोद शर्मा श्री जावेद अंसारी श्री विजय उदेनियासहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य व्यापारी बंधुगण उपस्थित थे ! इस अतिगरिमामयी कार्यक्रम की सफलता हेतु वीरेन्द्र देशलहरा , दिनेश पाटीदार ने धन्यवाद प्रेषित किया है |