✍️Upadatenews247.com/धनंजय जाट
व्यापार महासंघ आष्टा के अध्यक्ष रूपेश राठौर की अनुशंसा पर महासंघ की कोर कमेटी अध्यक्ष आदेश शर्मा द्वारा कोर कमेटी के सदस्यों की सहमति से आज व्यापार महासंघ की प्रथम कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
आष्टा नगर के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन व्यापार महासंघ आष्टा जिसमे की नगर की सभी छोटी-बड़ी दुकानें एवं सभी व्यापारिक एसोसिएशन शामिल है उसके अध्यक्ष श्री रूपेश राठौर की अनुशंसा पर कोर कमेटी अध्यक्ष आदेश शर्मा द्वारा कोर कमेटी के सदस्यों की सहमति से महासंघ की प्रथम कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे वरिष्ठ सलाहकार- ढाबा एसोसिएशन के अतुलजी शर्मा, संयोजक- आलू-प्याज एसोसिएशन के नरेंद्रजी कुशवाहा, कपड़ा एसोसिएशन के देवानन्दजी भोजवानी, किराना के पंकजजी राठी, सर्राफा के गणेशजी सोनी, महामंत्री- मशीनरी एसोसिएशन के वीरेंद्रजी देशलहरा, कपड़ा एसोसिएशन के दिनेशजी जैन, कोषाध्यक्ष- होटल एसोसिएशन के दिलीपजी वशिष्ठ, सचिव- जनरल स्टोर्स एसोसिएशन के पल्लवजी प्रगति, प्रवक्ता- आईटी एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जैन ग्लोबल एवं नगर की सभी एसोसिएशनों के अध्यक्षों को महासंघ में उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया।
महासंघ के सभी पदाधिकारियों को मनोज जैन सुपर, धर्मेंद्र श्रीमोड़, पवन वर्मा बुल्लू, मनीष धारवा, संजीव जैन पप्पी, राहुल पाटीदार, अतुल सुराणा, मुकेशजी गुलवानी, पंकजजी नाकोड़ा एवं वरिष्ठ जनों द्वारा बधाई दी गई।