✍️Updatenews247.com/धनंजय जाट
भारतीय किसान संघ आष्टा की मासिक बैठक कृषि उपज मंडी समिति के बैठक कक्ष में आयोजित की गई बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की गई जिसमें गत वर्ष का खरीफ का सोयाबीन का बीमा तथा वर्ष 2019 का छूटा हुआ बीमा तथा तथा किसानों को शासकीय कार्यालयों में आने वाले अन्य समस्याओं के विषय में चर्चा हुई भारतीय किसान संघ की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया कि किसानों को उनका छूटा हुआ बीमा शीघ्र तथा गत वर्ष का बीमा शीघ्र प्रदान किया जाए अन्यथा किसानों को मजबूरन अनिश्चितकालीन धरना करने पर विवश होना पड़ेगा इसलिए भारतीय किसान संघ शासन प्रशासन से मांग करता है कि किसानों को उनका हाथ बीमा दावा शीघ्र प्रदान करें अन्यथा किसानों को भी सड़कों पर आना पड़ेगा बैठक में सोयाबीन की फसलों में कीट व्याधि एवं खरपतवार की रोकथाम आदि के विषय पर भी चर्चा हुई बैठक में जिला अध्यक्ष भीम सिंह जी ठाकुर तहसील अध्यक्ष आष्टा राकेश वर्मा तहसील संभागीय उपाध्यक्ष जीवन सिंह जी जिला मंत्री कन्हैयालाल जी परमार जिला कोषाध्यक्ष जगदीश जी तहसील मंत्री दरियाव सिंह पांचाल तहसील उपाध्यक्ष चंद्र सिंह मेवाडा डाबरी तहसील उपाध्यक्ष सचिन पटेल चामसी चंदर सिंह जी मोरू खेड़ी मोतीलाल जी मंडलोई चंदर सिंह जी बागेर सुरेश जी श्रीवास्तव आदि किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे