Updatenews247.com/धनंजय जाट
आज 31 जुलाई को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने
पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीहोर में सउनि. मांगीलाल सोलंकी, प्रआर. रामचन्द्र शर्मा, प्रआर. कैलाश वर्मा को फूल माला पहनाकर शाल एवं श्रीफल भेंट कर भावभिनी विदाई दी गई ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सीहोर एसएस चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव, डीएसपी नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर सुश्री अर्चना अहीर, रक्षित निरीक्षक कविता डामोर एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा हैं। साथ ही सेवानिवत्त होने वाले शासकीय सेवकों के परिजन भी मौजूद थे ।