✍️Updatenews247.com/धनंजय जाट
आष्टा। बुजुर्ग ही हमारी धरोहर है, सभी का मान सम्मान करना चाहिए। यह बात आज इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमति वैशाली जाधव ने संकल्प ओल्ड एजहोम सीहोर में कही। आज इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा के बेटे सुजल जाधव का जन्मदिन के अवसर पर क्लब की समस्त सदस्य सीहोर के संकल्प ओल्ड एजहोम पहुंची, जहां पर वृद्धाश्रम के समस्त बुजुर्गो अपना समय बिताया, उनके लिए स्वादिस्ट भोजन की तैयारी कर सभी को भोजन कराया, कपडे वितरित किए साथ ही क्लब की उपस्थित सदस्यों ने उनके साथ ही भोजन का आनंद लिया। तत्पश्चात पौधा रोपण भी किया गया। इस अवसर पर क्लब सचिव सरोज पालीवाल, कोषाध्यक्ष अर्चना सोनी, आईएसओ प्रतिभा नागर, डां. चंद्रा जैन, सुनीता सोनी, पदमा कासलीवाल, जया वोहरा आदि उपिस्थत थे।