रूपचंद जैन/ जावर: मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देव बड़ला बिलपान में पहला शिव मंदिर बनने के बाद अब दूसरे मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया यह मंदिर विष्णु जी का है इस मंदिर का टेंडर हर्ष कंस्ट्रक्शन ग्वालियर को मिला है ठेकेदार हरेंद्र सिंह ठाकुर एवं मिस्त्री हीरालाल भरतपुर राजस्थान ने चार रोज पहले से मंदिर का कार्य प्रारंभ कर दिया था जिसकी रूपरेखा बताने एवं मार्गदर्शन करने पुरातत्व अधिकारी डॉ रमेश यादव, प्रकाश परांजपे डिप्टी डायरेक्टर पुरातत्व, ए.एस. राजपूत इंजीनियर पुरातत्व ने देव बड़ला पहुंचकर अवलोकन किया मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगतजी व कुँ. विजेंद्र सिंह भाटी से चर्चा करते हुए डॉ यादव जी ने बताया टेंडर जनवरी में ही हो गया था अभी तक आधा मंदिर कंप्लीट हो जाता लेकिन लॉक डाउन की वजह से काम नहीं लग पाया था अब लगातार काम चलेगा यहां पर करीब सात आठ महीने में यह मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा उसके पश्चात आगे की खुदाई पुरातत्व अधिकारी गिरेंद्र प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में की जाएगी
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओमकार सिंह भगत जी,कुँ.भीष्म सिंह ठाकुर पप्पू डॉक्टर,कुँ.विजेंद्र सिंह भाटी, पुजारी संतोष गिरी,पं.गजानंद आचार्य,देवकरण सिंह,फतेह सिंह शंकर सिंह ठाकुर,लखन सिंह,वीरेंद्र सिंह आदि