✍️Ashta/धनंजयJat📲77468-98041
आष्टा:- सर्राफा एसोसिएशन ने जिलाधीश महोदय के नाम तहसीलदार रघुवीर मरावी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि टीकाकरण का कार्य शिथिल चल रहा है पिछले 15 दिनों में केवल 2 या 3 दिन ही टिके लगाए गए । जिसकी वजह से टिका केंद्रों पर अत्यधिक भीड़, लड़ाई -झगड़े होते रहते है। सेकंड डोज वाले नागरिकों को 84 दिन होने के वाबजूद भी टिका नही लग पा रहा है। सेकंड डोज वालो के लिये सभी केंद्रों पर अलग से काउंटर बनाया जाए जिससे उन्हें आसानी से टिका लग सके।
सर्राफा संघ ने आगे बताया कि देश स्वास्थ्य विशेषज्ञों के द्वारा बार-बार तीसरी लहर की चेतावनी दी जा रही है, ऐसे में सिविल अस्पताल में निम्न मांगों को पूरा किया जाए। तीसरे लहर की संभावना को देखते हुए बच्चों को अधिक खतरा बताया जा रहा है सिविल अस्पताल में बच्चों के लिए डॉक्टरों की समुचित व्यवस्था की जाए। सीटी स्कैन जांच के लिए सीटी स्कैन मशीन प्रदान की जाए। सभी प्रकार की बीमारियों की जांच अत्याधुनिक मशीनों द्वारा अस्पताल में ही की जाए। ऑक्सीजन प्लांट का कार्य चल रहा है उसे अतिशीघ्र पूर्ण किया जाए। टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में टिके उपलब्ध किये जायें। ज्ञापन सर्राफा संघ अध्यक्ष गणेश सोनी ओर सचिव धर्मेंद्र सोनी ने दिया।