✍️Ashta/धनंजयJat📲7746898041
            मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री, डॉक्टर प्रभुराम चौधरी, जिला प्रभारी मंत्री सीहोर , प्रथम बार नगर आगमन जन्मदिन के उपलक्ष्य पर जिला अजाक्स सीहोर द्वारा स्वागत, वंदन ,अभिनंदन किया गया है।
         मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति ,जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) सीहोर के जिलाध्यक्ष एच.एस. निमजे ने बताया कि सीहोर सड़क मार्ग सैकड़ाखेड़ी जोड़ के पास अजाक्स के पदाधिकारियों ने जिला प्रभारी मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी के प्रथम बार सीहोर नगर आगमन एवं जन्मदिन के उपलक्ष पर संभाग अध्यक्ष बंशीलाल धनवाल के नेत्रत्व मे साफा बांधकर अजाक्स के द्वारा अभिनंदन किया 
           इस मौके पर श्री रविंद्र कुमार बांगरे मंत्री जी को अजाक्स के मंच तक स-सम्मान ले गए, वहां श्री धनवाल ने मंत्री को साफा बांधा और वंदन बैज लगाकर, सीहोर आगमन पर जोरदार आतिशबाजी कर ढोल नगाड़ों के आगाज के साथ जोरदार स्वागत किया।
स्वागत कर्ता मे- बंशीलाल धनवाल, आर.के. बांगरे, एच.एस. निमजे, आर.आर. मालवीय , बाबूलाल मालवीय ,शशी सिंह, एन.पी. नागेश, प्रेमलता सेल ,चिंता चौहान ,सीमा सोलंकी, लक्ष्मी राजपूत, रीना राठौर ,सविता राठौर, दयाराम सागर कबीरपंथी, दशरथ सिंह, एम.के. जाटव, श्री वंशकार , राजकमल लखनलाल मालवीय, कमल सिंह मालवीय, आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!