✍️SehoreधनंजयJat📲77468-9841
जिले में पदस्थ श्री मनोज मिश्रा निरीक्षक थाना प्रभारी मण्डी एवं श्री आर.एन. शर्मा निरीक्षक थाना प्रभारी बुदनी को उप पुलिस अधीक्षक (का) के पद पर पदौन्नति आज जिला पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस. एस. चौहान द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव की उपस्थिति में रिबिन काट कर पुष्प मालाये पहनाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी । इस अवसर पर एसडीओपी सीहोर, एसडीओपी आष्टा, डीएसपी महिला अपराध, रक्षित निरीक्षक सीहोर, थाना प्रभारी आष्टा, थाना प्रभारी महिला थाना, थाना प्रभारी अजाक. एवं कार्यलयीन स्टॉप भी मौजूद रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!