✍️Ashta/धनंजयJat📲776898041
मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देव अंचल धाम देव बड़ला बिलपान में कोरोना काल के लंबे अंतराल के पश्चात शनिचरी अमावस्या के पावन पर्व पर सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने देव बड़ला पहुंचकर मंदिर प्रांगण के प्राचीन कुंड के जल से स्नान कर बिल्केश्वर महादेव का जलाभिषेक व पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगतजी व कुँ. विजेंद्र सिंह भाटी ने बताया करीब चार महा के बाद कोरोना महामारी से निजात पाने के बाद आज सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिल्केश्वर महादेव के दर्शन करने पहुंचे क्षेत्र के सभी श्रद्धालु बाबा पर बड़ी आस्था रखते हैं इसी के चलते श्रद्धालु बाबा को जल चढ़ाने एवं बाबा के चरण स्पर्श कर धन्यवाद देने शनिचरी अमावस्या के शुभ अवसर पर पहुंचे।
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगतजी, कुंँ.विजेंद्रसिंह भाटी, कुं.भीष्म सिंह ठाकुर पप्पू डॉक्टर पुजारी संतोष गिरी,प.गजानंद आचार्य,फतेह सिंह,देवकरण सिंह,शंकर सिंह,लखन सिंह,वीरेंद्र सिंह,महेंद्र सिंह,बंटी ठाकुर आदि उपस्थित रहते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!