✍️Ashta/धनंजयJat📲77468-98041
आष्टा। संचालक पशुपालन म.प्र. डां. आरे के मेहिया जी, डां. उमैश शर्मा अध्यक्ष भारतीय पशु चिकित्सा परिषद एवं पूर्व संचालक पशुपालन डां. आर.के. रोकडे के द्वारा आज दिनांक 10 जुलाई 20021 को पशु चिकित्सालय आष्टा, कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र आष्टा एवं पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी विकासखण्ड आष्टा का औचक निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान पशु चिकित्सालय आष्टा के समस्त अभिलेख एवं उपस्थित पंजी का अवलोकन किया गया, निरिक्षण के दौरान समस्त अभिलेख एवं पंजी पूर्ण पाई गई। निरिक्षण के दौरान संचालक पशुपालन द्वारा निर्देषीत किया गया कि ओपीडी पंजी में समस्त पशुपालको के मोबाईल नम्बर दर्ज किए जाना सुनिशिचत करे एवं पशु चिकित्सालय परिसर की रंगाई एवं पुताई की जाना सुनिश्चित की जाए।
कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र एवं पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी विकासखण्ड आष्टा को समस्त अभिलेख व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गये एवं बैठक व्यवस्था सुव्यवस्थित करने व कार्यालय की साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिए।
संचालक साहब केे निरिक्षण के दौरान डां. यू.एस.माहेशवरी, डां. विनोद शुक्ला, श्री जेड यु अंसारी, यू.एस.राज