✍️Sehore/धनंजयJat📲77468-98041
मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को सीहोर जिला प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर अजाक्स भोपाल संभाग की टीम ने बंशीलाल धनवाल के नेतृत्व में भोपाल बंगला पर पहुंचकर ऐतिहासिक स्वागत किया।
म.प्र. अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकार एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) भोपाल संभाग के अध्यक्ष बंशीलाल धनवाल ने बताया कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री डाँक्टर प्रभुराम चौधरी को सीहोर जिले का, जिला प्रभारी मंत्री बनाया है।
इस अवसर पर अजाक्स भोपाल संभाग की टीम ने भोपाल पहुंचकर जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को राजिस्थानी साफा बांधकर, गुलदस्ता भेंट कर उनका ऐतिहासिक स्वागत किया। इस खुशी के मौके पर संगठन ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया और मिठाइयां वितरण की।
स्वागत करता बंशीलाल धनवाल, रविंद्र कुमार बांगरे, मोहन जाधम, एच. एस. निमजे, लखन सिंह मालवीय, कमल सिंह मालवीय, एन.पी. नागेश आदि पदाधिकारी साथ रहे।