✍️Ashta/धनंजयJat📲7746898041
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आष्टा द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान नगर अध्यक्ष अखिलेश राजपूत ने विद्यार्थी परिषद स्थापना दिवस का महत्व बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है इसकी स्थापना 9 जुलाई 1949 में की गई थी यह विद्यार्थी परिषद का 73 वा स्थापना दिवस है, ज्ञान,शील ,एकता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का घोषवाक्य है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना का मूल उद्देश्य है राष्ट्र का पुनर्निर्माण करना, विद्यार्थी परिषद राष्ट्र व समाज हित में सदैव अग्रसर रहता है।
वही पूर्व जिला संयोजक सतपाल ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संगठन की कार्य पद्धति से अवगत कराया और समस्त कार्यकर्ताओ से अपील कर एक -एक पौधा गोद लेने का संकल्प दिलवाया, तत्पश्चात एसएफडी व एसएफएस के प्रकल्प पर कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह महाविद्यालय के कैंपस में वृक्षारोपण किया और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया वही पूरे कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री अनिकेत घेंघट ने किया।
कार्यक्रम के दौरान विभाग छात्रा प्रमुख कोमल विश्वकर्मा, रानू परमार, नरेंद्र ठाकुर,एस एफ डी प्रमुख विकास डाबी, एस एफ एस प्रमुख देवेंद्र बागवान,नरेंद्र ठाकुर,श्याम परमार, अनमोल भूतिया, जयदीप माहेश्वरी, आनंद जाट, मनीष प्रजापति, ईशान जैन, शिखा मिश्रा, शुभम् राठौर, आनंद महेश्वरी, साक्षी जैन, पूजा रनावा, संदीप सोलंकी, रितेश दुबे ,प्रखर माथुर,पवन बैरागी, हरीश मेवाड़ा, विष्णु मेवाड़ा, हेमंत मेवाड़ा, आयुषी विश्वकर्मा, रूपाली परमार, कार्तिक परिहार आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।