✍️Ashta/धनंजयJat📲7746898041
आष्टा:- दिनांक 9 जुलाई 2021 दिन शुक्रवार को राजश्री कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज आष्टा द्वारा रानू जयसवाल को सम्मानित किया।

सर्वप्रथम राजश्री कॉलेज संचालक बी.एस. परमार द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।
इसके पश्चात कॉलेज की सेकंड ईयर की छात्रा रानू जयसवाल पिता कैलाशचंद जयसवाल बजरंग कॉलोनी का ब्रांच पोस्ट मास्टर में चयन होने पर राजश्री कॉलेज संचालक बी.एस. परमार के मार्गदर्शन में कॉलेज प्राचार्य अर्जुन परमार की उपस्थिति में।

सविता बैरागी द्वारा रानू जयसवाल का तिलक लगाकर पुष्पमाला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

रानू जयसवाल का ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर चयन होने पर राजश्री कॉलेज परिवार ने दी बधाई
भारतीय डाक विभाग आष्टा के उपविभाग भारतीय डाक विभाग नसरुल्लागंज में ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर राजश्री कॉलेज की छात्रा रानू जयसवाल का चयन होने पर राजश्री कॉलेज परिवार द्वारा दी बधाई
बधाईकर्ता:- राजश्री कॉलेज प्राचार्य अर्जुन परमार, राहुल सेन, प्रहलाद मेवाड़ा, द्वारकाप्रसाद करमोदिया, ओमप्रकाश मेवाडा, मनोज कलमोदिया, मनीष सोलंकी, भैयालाल वर्मा, महेश ठाकुर, रवि मेवाड़ा, बहादुरसिंह, पूजा मेवाड़ा, पुष्पा मेवाड़ा, रामवती मेवाड़ा, दीपिका जैन, नेहा सेन, दीपिका जाधव, रीना चौरसिया आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!