✍️Ashta/धनंजयJat📲7746898041
आष्टा:- बजरंग कॉलोनी में रहने वाले कैलाशचंद्र जयसवाल की 19 वर्षीय बालिका रानू जयसवाल ने माता पिता के सपने को किया साकार।
राजश्री कॉलेज की सेकंड ईयर की छात्रा रानू जयसवाल बनी ब्रांच पोस्ट मास्टर।
रानू जयसवाल की माता राजल बाई ने बताया कि बचपन से ही रानू को पढ़ाई लिखाई में बहुत ज्यादा रुचि है।
वहीं रानू के पिता ने बताया कि दसवीं एमपी बोर्ड में रानू ने जिले में 95.3% अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रानू ने बताया कि मेरी पोस्टिंग भारतीय डाक विभाग आष्टा के उपविभाग भारतीय डाक विभाग नसरुल्लागंज में ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर 30 अप्रैल 2021 को हुई।
राजश्री कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज आष्टा संचालक भीमसिंह परमार करेंगे रानू जयसवाल को सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!