✍️Ashta/धनंजयJat📲77468-98041
आष्टा। ग्राम पंचायत टांडा के ग्राम मालीखेडी में नाले में बनी एम पुलिया पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे कि ग्रामीणजन निकल नही पा रहे है। पुलिया को छोटा सा हिस्सा जुडा है जिस पर ग्राम के लोग अपनी जान जोखीम में डालकर मोटर सायकल से व पैदन भी निकल रहे है जिसमें की जानहानी के नुकसान का खतरा भी बना हुआ है। इस पुलिया को लेकर शासन को इस बारे में कई बार सूचित किया गया था लेकिन आज तक इस पुलिया का निवनिर्माण नही किया गया है। बारिस का मौसम प्रारंभ हो गया है इस समय ओर भी परेषानियो को ग्रामीणजनों का सामना करना पडेगा।
इस षिकायत को लेकर आज ग्राम मालीखेडी के ग्रामीणजनों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणजनो ने एसडीएम महोदय को अवगत करवाया कि आने वाले बरसात के मौसम में किसी भी प्रकार की जनहानी की संभावना उक्त् पुलिया पर हो सकती है। अतः जितनी जल्दी हो सके पुलिया का नव निर्माण करवाया जावे। है।