✍️Ashta/धनंजयJat📲7746898041
आष्टा -: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में छात्र-छात्राओं को 2 सालो से ना तो कॉलेज छात्रवृत्ति की राशि मिली और ना ही आवासी छात्रवृत्ति की राशि मिली ,ग्रीन फील्ड कॉलेज कि कॉलेज इकाई के एनएसयूआई कार्यकर्ता शैलेंद्र धाकड़ द्वारा ग्रीन फील्ड कॉलेज के प्राचार्य धर्मेंद्र जी गौतम को मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपकर छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति और आवासी योजना की राशि जल्द से जल्द उनके खातों में डालने की मांग की है
कॉलेज के छात्र सचिन मालवीय बताया कि जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविधालय के अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र छात्राओं की आवास सहायता राशि पिछले 2 वर्षों से अभी तक आधी अधूरी तो किसी की पूरी राशि नहीं डली है  जिस वजह से छात्र-छात्राएं मकान मालिक का किराया देने में सक्षम नहीं है
विकास जलवाया ने कहा मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति और आवासी योजना की राशि नहीं मिलने से छात्र छात्राओ ओर उनके पालको को अनेको समस्या का सामना करना पढ रहा हैं
एनएसयूआई ने चेतावनी दी कि अगर छात्र – छात्राओं के बैंक खातो में जल्द से जल्द छात्रवृत्ति ओर आवासीय योजना की राशी नहीं डाली गयी तो एनएसयूआई उग्र प्रदर्शन करेगी जिसका जिम्मेदार प्रशासन स्वयं होगा
इस मौके पर उपस्थित रहे संजय कुमार, आकाश जाटव, दीपक जाटव , धर्मेंद्र बामनिया, देवेंद्र गोयल, अरुण राठौड़, सचिन, कुंदन , विकास, कुलदीप, आयुष, रवि , आकाश, अजय आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!