✍️Ashta/धनंजयJat📲7746898041
आष्टा:- रोजी रोटी की जद्वोजहद के लिए कम्युनिटी हाल के सामने रोज जुटने वाले निर्माण श्रमिको की खुशियों का तब कोई पारावार नही रहा जब अपने जन्मदिन की खुशियाँ बाॅटने के लिए नैपथ्य में रहकर सभी वर्गो के लिए कमर कसकर सेवा में जुटने वाले नगर के प्रमुख समाजसेवी प्रदीप प्रगति साथियों के साथ वहां पहुॅचे। जन्मदिन तो प्रदीप प्रगति का था पर सम्मान श्रमिको का हुआ। इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने युवा मित्र शुभम शर्मा एवं राज परमार की इस नवाचार सोच ही सराहना की। उनके हाथो खादी के गमछो से सभी निर्माण श्रमिको का सत्कार किया गया, वही श्रमिकगण को भोजन के पैकेट भी वितरित किये गये। कैलाश परमार ने इस अवसर पर कहा कि प्रदीप प्रगति की कार्यशैली तथा धर्म, अध्यात्म, राजनीति ओर समाजसेवा के क्षैत्र में इनकी रूचि इन्हे लगातार नवाचार करने के लिए प्रेरित करती है। श्री परमार ने श्रमिको से कहा कि विकास ओर निर्माण की असली धूरी तो मेहनतकश तबका ही है। हमें निस्वार्थं भाव से उनके श्रम का अनुमोदन ओर जीवनयापन में बेहतरी के लिए निस्वार्थं भाव से काम करना चाहिए। सभी श्रमिकगण को उनके अधिकारों एवं उनके विषय में शासन की योजनाओ की भी जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व पार्षद नरेन्द्र कुशवाह, अनिल धनगर, शुभम शर्मा, राज परमार, सुरेन्द्र परमार एडवोकेट, तेज सिंह राठौर, पुनीत ताम्रकार, अतुल जैमिनी, हरीश सोनी, हंसराज परमार, प्रकाश कुशवाह, सुनील परमार, अशोक चौरसिया, दिव्यांश प्रगति सहित मित्रगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!