✍️Ashta/धनंजयJat📲7746898041
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आष्टा की बैठक जेडी किड्स अकैडमी आष्टा में हुई !जिसमें सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मां सरस्वती और युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण कर की गई जिसमें नगर अध्यक्ष अखिलेश राजपूत ने पूर्व में हुए कार्यो की समीक्षा व आगामी कार्यक्रमो को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की जिसमें पूर्व में हुये कार्यक्रम कोरोना काल में सेवा कार्य, आरोग्य अभियान ,एग्रीविजन -भूमि सुपोषण अभियान, वृक्षारोपण अभियान आदि की समीक्षा की और साथ ही आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक के दौरान स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि भी मनाई जिसमें पूर्व जिला संयोजक सत्यपाल जी ठाकुर ने स्वामी जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। वही कार्यक्रम के दौरान विभाग छात्रा प्रमुख कोमल विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष अखिलेश राजपूत, नगर मंत्री अनिकेत घेंघट, सुरेंद्र सिंह,अनमोल भूतिया, मनीष प्रजापति, शिखा मिश्रा, दीपक मेवाडा, अनुराग गोस्वामी, विकास डाबी, ईशान जैन, देवेंद्र बागवान आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।