✍️आष्टा/धनंजय जाट📲 7768-98041
आष्टा:- एनएसयूआई विधानसभा महासचिव विजय सोलंकी के जन्मदिवस पर विजय सोलंकी फैंस क्लब द्वारा शासकीय सिविल अस्पताल आष्टा में मरीजों को फल फ्रूट वितरित किए और जन्मदिन मनाया तथा सभी साथियों द्वारा वहां पर भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा जल्दी स्वस्थ होने की कामना की जिस में मुख्य रूप से उपस्थित रहे राशिद खान पंकज उज्जवल, योगेंद्र उज्जवल आदि उपस्थित रहे