✍️आष्टा/धनंजय जाट 📲 77468-98041
कोरोना महामारी के इस महा विकट समय में हमारे शुभचिंतक हमारे साथी हमारे मित्र सामाजिक बंधु एवं आशीर्वाद दाता असमय काल के मुंह में समागए इसको लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह जी वर्मा एवं सभी क्षेत्र के नागरिकों द्वारा पूरे क्षेत्र मैं सभी मृतकों हैतू सामूहिक श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आष्टा बस स्टैंड पर आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार उनके बच्चे को ईश्वर दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें ऐसी ईश्वर से कामना की गई। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए विधानसभा प्रत्याशी एवं वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा आष्टा विधानसभा के प्रत्येक गांव के दौरे का कार्यक्रम बनाकर सभी कार्यकर्ताओं के साथ चालू किया है इसमें करोना की प्रथम लेहर से दूसरी कोरोना लहर में आज तक मृत व्यक्तियों के परिवार को सान्तवना देने हेतु उनके घर जा रहे हैं