✍️आष्टा/धनंजय जाट📲77468-98041
पूर्व मंत्री एवं सांसद सज्जनसिंह वर्मा के निर्देशन में स्वर्गीय शहर कांग्रेस अध्यक्ष लियाकत शेख की स्मृति में आज कांग्रेसजनों एवम समाजसेवियों ने टिकाकारण केंद्र पर जाकर नगर परिषद एवम हॉस्पिटल में पदस्थ कोरोना योद्धाओं का फूलमाला पहना कर एवम उन पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत संम्मान किया वही कोरोना की इस महामारी मैं अपनी जान की चिंता करें बिना मानव समाज के स्वास्थ की रक्षा कर निरंतर अपनी सेवा दे रहे स्वास्थ विभाग के डॉ अमित माथुर डॉ कपिल गायकवाड नगर परिषद सी एम ओ अशोक तिवारी एवम अन्य कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। जनसेवा में सदैव संलग्न डॉ एवं नर्स बहनों का आभार व्यक्त कर उनके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से प्रर्थना की।