✍️धनंजय जाट/आष्टा📲 77468-98041
आष्टा। करीब 1 वर्ष पहले पुराना भोपाल इंदौर मार्ग दरगाह के पास नगर पालिका ने पीएम आवास कॉलोनी बनाई है जिसमें करीब 450 से अधिक हितग्राहियों को मकान बने 150 से ज्यादा हितग्राही तो करीब 6 माह पहले अपने मकानों में रहने भी आ गए लेकिन कॉलोनी में मूलभूत समस्याओं का अभाव है कॉलोनी में ना बिजली है ना सड़क और ना ही नाली बनी है कई बार कॉलोनी वासियों ने मूलभूत समस्याओं के संबंध में जनप्रतिनिधियों के अलावा एस डीएम मुख्य नगरपालिका अधिकारी बिजली विभाग एवं क्षेत्रीय विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय को भी अवगत करा दिया ज्ञापन सौंपकर इन समस्याओं को हल करने की मांग की लेकिन करीब 6 महीने होने को आया है कॉलोनी वासी अंधेरे में रहने को मजबूर कई बार कॉलोनी वासियों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की लेकिन अभी तक अधूरी है आज भी कॉलोनी वासी बड़ी संख्या में नगर पालिका कार्यालय पहुंचे जहां पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी नंदकिशोर परसानिया को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन में बताया कि हम अंधेरे में रहने को मजबूर है आपने पानी की व्यवस्था तो कर दी लेकिन लेकिन बिजली नहीं होने कारण हम अंधेरे में रहने को मजबूर है इधर बारिश आने वाली है ऐसे में बारिश में परेशानी उत्पन्न होगी इसलिए महोदय कम से कम बिजली की व्यवस्था कर साथ ही सड़क नाली बनाने की कृपा करें इसके बाद सभी रेहवासी बिजली विभाग पहुंचे जहां पर बिजली विभाग के श्री दिनेश कटारे जी को बिजली की समस्या से अवगत कराया इस पर श्री कटारे जी ने कहा कि हमारे पास राशि जमा नहीं हुई है जैसे ही नगर पालिका राशि जमा करेगी हम पीएम आवास कॉलोनी रहवासियों को बिजली उपलब्ध करा देंगे।यह सब नगरपालिका के हाथ में जब नगर पालिका में पीएम आवास कॉलोनी के रह वासियों ने चर्चा की तो नंद किशोर परसानिया ने बताया कि हमारे पास राशि का अभाव है बिजली विभाग ने राशि मांगी है वह भी संभव नहीं फिर भी फिर भी हम एक ट्रांसफार्मर की राशि जमा करने का प्रयास कर रहे है 1 सप्ताह में कॉलोनी वासियों को अस्थाई बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे इस संबंध में कार्यवाही हेतु उपयंत्री देवेंद्र चौहान जी को निर्देशित किया है संभवत एक हफ्ते में राशि जमा कर बिजली विभाग को बिजली के लिए ट्रांसफार्मर एवं विद्युत पोल लगाकर बिजली उपलब्ध करा देगा एक हफ्ते में बिजली रहवासियों को मिल जाएगी साथ ही सड़क नाली की भी कार्यवाही की जा रही है जल्दी कॉलोनी वासियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जवेगी। पानी के लिए 24 घंटे कॉलोनी में टंकी रखी हुई है जिसमें 24 घंटे पानी उपलब्ध है ।
*रहवासियों का सब्र का बांध टूटा*
पीएम आवास कॉलोनी जो की दरगाह के पास बन रही है करीब 1 वर्ष पहले मकानों का निर्माण शुरू हो गया था पिछले कोरोना काल में ही कई लोग मकानों में रहने आ गए थे और करीब 150 से अधिक रहवासी मकानों में रह रहे हैं लेकिन बिजली का अभाव है आज सभी रह वासियों का सब्र का बांध टूट गया और सभी रहवासी बड़ी संख्या में बिजली विभाग एवं नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से बिजली सड़क एवं नाली बनाने की मांग की रहवासियों ने बताया कि हम करीब 6 माह पहले रहने को आ गए कॉलोनी में सुविधाएं नाम मात्र की है इधर बारिश होने वाली है ऐसे में बिजली पानी के के बिना कैसे रहेंगे।
*ज्ञापन सौंपने वालों में यह रहे शामिल*
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेसी नेता जाहिद गुड्डू हरी मेवाड़ा रवि राठौर मौलाना जी धर्मेंद्र कुशवाहा रमेश चंद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं नागरिक उपस्थित थे।