✍️धनंजय जाट/आष्टा📲 77468-98041
आष्टा। कोरोना कर्फ्यू में सबसे ज्यादा अगर कोई परेशान हुआ तो वो वर्ग था मजदूर,गरीब वर्ग के परिवार। जो रोजाना मेहनत मजदूरी कर अपना व अपने परिवार को दो वक्त की जैसे तैसे मेहनत मजदूरी कर पेट पालते थे। जब से कोरोना की दूसरी लहर आई पुनः नागरिको को इस लहर के कहर से बचाने सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लागू किया। जिसके कारण गरीब,मजदूर मध्यम वर्ग परेशान हुआ। कोरोना कर्फ्यू के कारण कोई गरीब, मजदूर का परिवार भूखा न रहे इसको लेकर आष्टा का किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष मुकेश गुलवानी ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया की स्थानीय प्रशासन के प्रमुख एसडीएम विजय कुमार मंडलोई, एसडीओपी मोहन सारवान के निर्देश मार्गदर्शन में आष्टा क्षेत्र के गरीब, मजदूर परिवारों के घरो तक करीब 350 पैकेट सुखी राशन सामग्री के जिसमे आटा, दाल, तेल, नमक, हल्दी, मिर्ची, धना, शक्कर, चाय आदि रोजाना उपयोग की राशन सामग्री शामिल थी, के पैकेट वितरित किये गये। अध्यक्ष मुकेश गुलवानी ने बताया की आज उक्त राशन वितरण कार्यक्रम का समापन किया गया। पुण्य के इस कार्य मे किराना व्यापारी संघ के सभी संरक्षकों, पदाधिकारियों, सदस्यों का भरपूर सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!