✍️सीहोर/धनंजय जाट📲 77468-98041
सीहोर। विश्वशांति जनमानस कल्याण के लिए श्रद्धालुओं के द्वारा हवन में आहुतियां दी गई। कोलीपुरा स्थित प्राचीन नरसिंह मंदिर में पारंपारिक रूप से भगवान नृसिंह की जयंती मनाई गई। मंदिर परिसर में भजन कीर्तन सत्संग के कार्यक्रम आयोजित किए गए। भगवान नृसिंह प्रतिमा का विशेष रूप से श्रद्धालुओं के द्वारा मंगलवार को श्रृंगार किया गया। भगवान को फल श्रीफल मिष्ठान का भोग लगाया गया। श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान से सभी के लिए मंगल कामनाएं की गई। मंदिर श्री सेवादारों के द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।