✍️आष्टा से पत्रकार धनंजय जाट की रिपोर्ट 📲 77468-98041
आष्टा:- शांति नगर निवासी शिक्षक रमेशचन्द्र विश्वकर्मा की 50 वर्षीय पत्नी श्रीमती ऊषा विश्वकर्मा का भोपाल में उपचार के दौरान निधन हो गया। श्रीमती विश्वकर्मा करीब 4 सप्ताह से उपचारार्थ भोपाल में भर्ती थी ।उनकी अंत्येष्टि भोपाल में ही कोविड-19 पालन करते हुए की गई ।उनके पुत्र निर्मल विश्वकर्मा ने मुखाग्नि दी। नाजीर जीएल विश्वकर्मा के अनुज रमेशचन्द्र विश्वकर्मा के अनुज की पत्नी श्रीमती विश्वकर्मा
के निधन पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, सतीश पंडिया, हेमराज सिंह अजमानी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ठाकुर, एडीआई कमलसिंह चौहान, बीआरसीसी अजबसिंह राजपूत, रमेशचंद जैन वेटनरी आदि ने शौक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।