पत्रकार धनंजय जाट 📲 77468-98041
आष्टा। पिछले दो माह से करदौन निवासी महिला बुजुर्ग अनपढ़ एवं बुजुर्ग होने के कारण पिछले एक माह से कही से भटकती हुई आष्टा आ गई थी। कमल पांचाल एवं समाजसेवी श्रीमति किरण रांका ने महिला का फोटो वाट्स अप फेसबुक पर डाला वही जब जहूर मंसूरी वहां पहुचे । तो उक्त बुजुर्ग महिला तेजूबाई से बात की तो उन्होने मिथुन जाटव बताया वही वह करदौन की निवासी है। जहां पर श्री मंसूरी ने अपने परिचित के माध्यम से उक्त गांव महिला के पुत्र तक खबर पहुचाई और वह आज अपने रिश्तेदार मुकेश जाटव के साथ आष्टा पहुचे। और अपनी मां को साथ ले गए। महिला की देख रेख एवं भोजन की व्यवस्था आस पड़ोस के लोग एवं सतीश मेवाड़ा किरण राका द्वारा की जा रही थी। वही उन्होने पहनने ओढ़ने के कपड़े बिस्तर तक दिए। महिला के पुत्र मिथुन जाटव ने बताया कि पिछले लगभग चार माह से मेरी मां कही चली गई थी। जिसकी कालापीपल थाना मे गुमशुदगी की कायमी की थी। मां बेटे के मिलने पर दोनो भावुक हो गए। महिला तेजुबाई ने बताया कि मेै भोपाल गई हुई थी। जहां मैने मेरे भाई को काफी ढूंढा वो नही मिला यहां वहां खाना मांगकर गुजारा करती रही। तभी लॉकडाउन लग गया। और वो एक वाहन में लगभग एक माह पहले आष्टा आ गई। तभी से सारे वाहन बंद है। लोगो की मदद से खाना खा रही थी आज पुत्र के साथ अपने गांव करदौन रवाना हो गई।