सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट
जावर ।कोरोना के कारण भले ही लोग मस्‍जिद नहीं जा रहे है। लेक‍िन ईद को लेकर लोगों में उत्‍साह कम नहीं हुआ है। लोग घरों में ही रहकर ईद मना रहें है। शारीरिक दूरी का पालन कर एक दुसरे को बधाई दे रहे है। इस बार ज्‍यादतर लोग अपने सगे संबंध‍ियों को फोन व मैसेज के माध्‍यम से ही बधाई दे रहे है। अभी लॉकडाउन लगा हुआ है और इस लॉकडाउन में कपड़े की दुकान खोलने की अनुम‍त‍ि नहीं दी  गई थी। बावजूद ईद को लेकर लोगों का उत्‍साह कम नहीं हुआ है। घरों में रहकर ही लोग पर्व का आनंद ले रहे है। मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्योहार ईद आपसी भाईचारे व सादगी के साथ मनाया गया। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए घर में ही ईद मना रहे हैं। ईदगाह व मस्जिदों में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ईद की नमाज अदा की गई। बाकी लोगो ने घरों में ही नमाज अदा की ओर  मुस्लिम भाई-बहनों ने घर परिवार व देश की अमन शांति के साथ-साथ देश से कोरोना समाप्त होने की दुआए की।
इस दौरान पुलिस के जवान मुस्तेद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!