✍️ धनंजय जाट/आष्टा:- दिनांक 13 मई गुरुवार को केशव माधव स्मृति न्यास के तत्वावधान में सेवा भारती ने मानस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
गौरव जाट पिता कैलाश जाट कन्नौद मिर्जी ने भी किया रक्तदान
गौरव जाट ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवा भारती प्रकल्प के द्वारा स्थानीय मानस भवन में रक्तदान का शिविर आयोजन किया गया जिसमें मैंने रक्तदान किया ताकि मेरे द्वारा किए गए रक्तदान से किसी को जीवनदान मिल सके एवं मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप भी रक्तदान करें ताकि किसी का जीवन बचाया जा सके
अ.भा. जाट महासभा युवा इकाई प्रदेश सचिव धनंजय जाट ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से गौरव जाट के पुनीत कार्य की प्रशंसा की। एवं समाज के सभी जन एवं युवाओं से अपील की। अगर आपके नगर क्षेत्र में कहीं भी समाज सेवा से जुड़ा कोई भी कार्य हो तो उसमें बढ़-चढ़कर भाग ले एवं अपना योगदान प्रदान करें।
सोशल मीडिया के माध्यम से अखिल भारतीय जाट महासभा आष्टा ने प्रशंसा कर दी बधाई
बधाईकर्ता:- अखिल भारतीय जाट महासभा आष्टा अध्यक्ष महेश जाट, डॉ जगदीश सोलंकी, गोकुल चौधरी, भूपेंद्र सिंह राणा, अनिल जाट, शोभाराम इनाणीया, अर्जुन पटेल, नारायण जाट, कैलाश जाट कन्नौद मिर्जी, विष्णु लटियाल, प्रताप जाट कोठरी, पप्पू चौधरी, रामपाल डूडी, राहुल जाट एवं पप्पू जाट खाचरोद, कमल जैवलिया, सह.सचिव संदीप पटेल, उपाध्यक्ष राजू जाट हरसपुर एवं भागीरथ जाट अमला मज्जू, राजाराम जाट, संतोष जाट पिरानाखेड़ी, धर्मेंद्र ठाकुर, रामपाल डूडी, राहुल जाट एवं पप्पू जाट खाचरोद, जितेंद्र पटेल, राहुल जाट कुसमानिया, लक्ष्मण जाट आदि ने प्रशंसा कर बधाई दी