आष्टा से पत्रकार धनंजय जाट की रिपोर्ट 77468-98041

करोना कर्फ्यू के चलते लोगो के घरों में रहने की वजह से इंसानो पर निर्भर रहने वाले बेजुबान पशुओ का बहुत बुरा हाल है, मगर इस संकट की घड़ी में आष्टा युवा सगठन के युवा अपनी जान की परवाह किये बगैर अपने घरों से निकलकर बेजुबान पशुयों को पानी पिलाने के साथ चारा स्वरूप भूसा ओर वेस्ट हरि सब्जिया खिला रहा है सगठन के सदस्य अखिलेश पाटीदार ने बताया कि  हम मानव सेवा के साथ पशु पंछियो की भी सेवा कर रहे है और रोज लगातार ये कार्य जारी रहेगा, सगठन के वरिष्ठ पंकज यादव, सगठन प्रमुख आनंद गोस्वामी, रोहित तोमर, अंकुश सोनी अपने कार्य के प्रति तत्पर है

पक्षियों के लिए टांगे पानी के सकोरे, गर्मी के सीजन में परेशान हो रहे पक्षी, आष्टा युवा सगठन ने पेड़ों और गार्डनों में की दाना-पानी की व्यवस्था
आष्टा:- नगर एव्म ग्रामीण के युवा से जुड़ा आष्टा युवा सगठन हर वक्त अपने कर्म के लिए जाना जाता है करोना काल मे पंछियो को दाना पानी की व्यवस्था की सगठन के युवा ने, नगर के श्याम प्रसाद मुखर्जी ग्राउंड पर ओर कई पेड़ो पर सकोरे में दान एव्म पानी भर कर टांगे, सगठन प्रमुख आनंद गोस्वामी ने बताया कि नगर में करोना संक्रमण के डर से लोग घर से बाहर नही निकल रहे, गर्मी का सीजन पिक पर आ रहा है पशु पंछि पानी के लिए तरस रहे है इस लिए हम लोग का फर्ज बनता है उनके लिए पानी की व्यवस्था करे क्योकि लॉक डाउन की वजह से दाने खाने के लाले पड़ गए है इस लिए जो सकोरे हम ने पेड़ पर टांगे है जिसमे पंछियो की भूक मिट सके 
आष्टा युवा सगठन ने अपील की है कि हर जिमेदार नागरिक को घर के बाहर या दरवाजे पर पंछियो के लिए दाना पानी की व्यवस्ता करे
आज सगठन के युवा रोहित तोमर, दीपेश सोनी, अभिषेक पाटीदार, विक्रम कुमावत ने अपना पूण योगदान दिया एव्म सगठन के वरिष्ठ पंकज यादव, कुशल पाल लाला, एव्म अमित  भाई ने उन पंछियो के लिए रोजाना दाना पानी भरने का बीड़ा भी उठाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!