✍️पत्रकार धनंजय जाट/आष्टा 📲 77468-98041
SP चौहान ने दिनभर जिले का किया भ्रमण उसके बाद रात्रि में मुख्यालय पहुंचकर संक्रमित पुलिसकर्मियों से वीडियो कॉल कर जाना स्वास्थ्य,,, सुबह से ही आमजन को जागरूक करने पहुंचे SP,,, शाहगंज में पहुंचकर किया भोजन
SP चौहान ने दिनभर जिले का किया भ्रमण
कोराना महामारी को दृष्टिगत रखते हुये सीहोर एसपी एस.एस. चौहान लगातार जिले का भ्रमण कर रहे हैं

एसपी श्री चौहान ने ग्रामीणों से की अपील
✍️पत्रकार धनंजय जाट/आष्टा 📲 77468-98041 पुलिस अधीक्षक ने किया शाहगंज क्षेत्र का भ्रमण, जनसामान्‍य को कोरोना महामारी के संक्रमण से किया जागरूक एसपी चौहान ने हमराह लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव, डीएसपी अर्चना अहीर, थाना प्रभारी बुदनी आर.एन. यादव, थाना प्रभारी शाहगंज नरेन्द्र कुलस्ते एवं सीएमओ शाहगंज के साथ थाना शाहगंज क्षेत्र के ग्राम जोनतला, नांदनेर, डोबी, नारायणपुर, जनवासा, एवं स्थानीय शाहगंज में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव और सावधानियों के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक करते हुये अपील की गई की शासन के द्वारा जारी गाइड लाइन का एवं कोरोना कर्फ्यू का अच्छे से पालन करे ताकि इस महामारी से बचा जा सके ।

वीडियो कॉल कर जाना संक्रमित पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य

SP चौहान ने दिनभर जिले के भ्रमण के पश्चात रात्रि में संक्रमित पुलिसकर्मियों से वीडियो कॉल कर जाना स्वास्थ्य
✍️पत्रकार धनंजय जाट/आष्टा 📲 77468-98041 दिनभर जिले के भ्रमण के पश्चात रात्रि 9 बजे मुख्यालय लौटे एसपी एस.एस. चौहान। मुख्यालय पहुंचने के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने जिले में कोरोना से संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों से वीडियो कॉल पर चर्चा कर उनका स्वास्थ्य पूछा तथा इस संकट की घड़ी में उनके शीघ्र स्वस्थ होने का हौसला बढ़ाया।

सीहोर पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान शाहगंज में भोजन करते हुए

जब समय मिलता है तब कर लेते हैं भोजन एसपी श्री चौहान
✍️पत्रकार धनंजय जाट/आष्टा 📲 77468-98041 सुबह शाम हर समय कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए। एसपी चौहान जिले का भ्रमण कर आमजन को जागरूक करने उनके बीच पहुंच जाते हैं। ऐसे में जब भी उन्हें समय मिलता है इसी  दौरान कर लेते हैं भोजन। कहां जाए तो श्री चौहान को ना तो खाने की चिंता है नहीं पीने की।  अगर देखा जाए तो सिर्फ उन्हें हर समय इस बात की चिंता रहती है कि सीहोर जिले को किस तरह से कोरोना मुक्त किया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!