✍️पत्रकार धनंजय जाट आष्टा 📲 77468-98041
आष्टा। पिछले दिनों,प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन की बैठक सीहोर में सम्पन्न हुई थी,जिसमे किराना दुकानों के खोलने को लेकर पूर्व में जो निर्णय हुआ था उसे निरस्त कर नये निर्णय के अनुसार किराना सामान की दुकानदार केवल होम डिलीवरी ही कर सकेंगे ऐसा निर्णय लिया गया था, जिसके आदेश कलेक्टर सीहोर ने जारी किये थे। इसको लेकर कई तरह की भ्रांतियां किराना व्यापारियों में थी। इसको लेकर आज किराना व्यापारी संघ के संरक्षक सुशील संचेती के नेतृत्व में किराना व्यापारी संघ के संरक्षक संजय पोरवाल, राजेन्द्र जैन,संजय सिंगी,अध्यक्ष मुकेश गुलवानी,महामंत्री शेलू मेहता सहित अन्य सदस्यों का एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम श्री विजय कुमार मंडलोई,एसडीओपी श्री मोहन सारवान से मिला। व्यापारी संघ ने जो भ्रांतियां थी उनसे प्रशासन को अवगत कराया,विस्तार से चर्चा के बाद लिये निर्णयो पर सहमति बनी। बैठक में निर्णय हुआ की अब किराना व्यापारी सोमवार,बुधवार,शनिवार को उपभोक्ता को किराना समान की होम डिलीवरी कर सकेंगे।
होम डिलीवरी का सामान व्यापारी दुकान के अंदर जा कर दुकान बंद कर सामान पैक कर,उसे बहार ला कर अपने कर्मचारी/ठेले से उपभोक्ता के यह पहुचायेगा। जो सामान की डिलेवरी करने जायेगा उसके पास दुकान का कोई सा भी परिचय पत्र,बिल की डुप्लीकेट कॉपी आदि होना जरूरी है।
होम डिलेवरी का समय दोपहर 12 से शाम 3 बजे रहेगा।
दुकानों की शटर/फाटक कोई भी व्यापारी खुली नही रख सकता है। सभी दुकानदार इस दौरान मास्क लगा कर रखेंगे,हाथों को बार बार सेनेटाइज करेंगे
जिन थोक व्यापारियों का माल बड़ी गाड़ियों से आता है,वे गोदाम में माल कभी भी उतरवा सकते है,माल उतारने के लिए 2 से 3 हम्माल रहेंगे,जो मास्क लगाये रखेंगे। सभी व्यापारी कोरोना कर्फ्यू,गाइडलाइन का पालन कर प्रशासन-पुलिस को पूरा सहयोग करेंगे। होम डिलेवरी के दिये 3 उक्त दिनों के अलावा जो व्यापारी किसी भी गैर कानूनी ढंग से, चोरी छिपे,चोर दरवाजे से  सामान बेचता है,उस पर कोई कार्यवाही प्रशासन-पुलिस करती है तो उसकी जवाबदारी उस व्यापारी की ही होगी,संघ उसमे कोई हस्तक्षेप नही करेगा।
कोई भी व्यापारी, किसी भी वस्तु के, किसी से भी, अधिक दाम नही वसूले,नही तो उस पर भी कार्यवाही होगी।
ट्रांसपोर्ट से भी माल इन तीनो दिन तय समय मे ही भेजेंगे। एसडीएम,एसडीओपी ने सभी सदस्यों से अपील की की
ये समय संकट का समय है,फैली महामारी से खुद भी बचे,दुसरो को भी बचाये,जिसका जैसा जितना,ज्यादा से ज्यादा सहयोग कर सके जरूर करे।
आप सभी व्यापारियों से सहयोग की पूरी अपेक्षा है।
सम्पन्न बैठक में तहसीलदार श्री रघुवीरसिंह मरावी,आष्टा टीआई श्री सिद्धार्थ प्रियदर्शन, पार्वती थाना प्रभारी श्री प्रवीण जाघव,व्यापारी संघ के संरक्षक सुशील संचेती,राजेन्द्र जैन,संजय पोरवाल,संजय सिंगी,अध्यक्ष मुकेश गुलवानी,महामंत्री शेलु मेहता उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!