ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारीयो के बीच पहुंचकर आष्टा युवा सगठन पीला रहा जूस, बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए संगठन कर रहा है सेवा
आष्टा युवा सगठन
Ashta youth organization
दिनाक 25/4/2021 रविवार को करोना कर्फ्यू में अपने डेली कर्म अनुसार नर सेवा नारायण सेवा में अधिकारियों की सेवा आष्टा युवा सगठन कर रहा है आज बढ़ती हुई गर्मी को देखते है हुए अनार के जूस का वितरण किया जो कि गर्मी में बहुत ही फायदे मंद है आज सभी करोना वॉरियर्स जो ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारीयो को अनार का जूस पिलाया गया अनार का सेवन करने से दिल से जुड़ी बीमारियों में बचाव होता है। ये कैंसर होने की आशंका से भी बचाता है। अनार ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रखने के साथ हृदय की बीमारियां और कैंसर का खतरा भी कम करता है।
आपकीं सेवा में आष्टा युवा सगठन कार्यकर्त है:- आष्टा युवा सगठन