आष्टा से पत्रकार धनंजय जाट की रिपोर्ट 77468-98041

आष्टा:- कोरोना ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा रखा है, कोरोना वायरस आज शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है इसी आपदा के साथ ही मरीजों के आवागमन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए समाज सेविका नीलम राधेश्याम सोनी (नयनतारा) ने आज से निर्धन और असहाय मरीजों के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू की है जिससे मरीजों के हॉस्पिटल आने जाने में आ रही समस्याओं से आमजन को लाभ मिल सके इसी को देखते हुए श्रीमती नीलम ने आष्टा शहर वासियों एवं ग्रामीण वासियों के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा जारी करते हुए । इस सेवा का लाभ लेने के लिए दो नम्बर जारी किए हैं । इन नंबरों पर आप कॉल करके मरीज सुविधा पा सकेंगे
इन नंबरों पर संपर्क कर मरीजों के हॉस्पिटल आने जाने हेतु सुविधा प्राप्त करें 📲 74407-30248,   98273-11273
हम हैं आपके साथ निशुल्क एंबुलेंस सेवा
(मरीजों के हॉस्पिटल आने-जाने हेतु)
नीलम राधेश्याम सोनी (नयनतारा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!