दिनाक 23/4/201 शुक्रवार को आष्टा युवा सगठन (Ashta youth organization) ने करोना कर्फ्यू में बढ़ती हुई गर्मी में करोना वॉरियर अपने कर्तव्य पर डटे देश सेवा समाज सेवा में तैनात आष्टा पुलिस के जवान, पार्वती थाना, तहसील, नगरपालिका, सिविल अस्पताल सहित अधिकारीयो कर्मचारियों को सगठन द्वारा आम का जूस वितरित किया गया
आज आष्टा पधारे जिला पुलिस अधीक्षक एस एस चौहान एव्म ASP समीर यादव ने सगठन के कार्य की सराहना की।
आम का जूस स्वाद और ख़ुशबू के अलावा, ये स्वादिष्ट जूस विटामिन -सी, विटामिन-ए, विटामिन-बी6, फोलेट, आयरन और मैग्नीशियम सहित पोषक तत्वों का एक पॉवरहाउस है। आम एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर से भी भरपूर होता है।
आम में एमजी विटामिन-सी होता है। विटामिन-सी बीमारी को जल्दी ठीक करता है और शरीर के इम्यून सिस्टम को सपोर्ट करता है।