आष्टा:- पुष्प कल्याण अस्पताल वापस चालू हो,,,, ग्राम कंन्नौद मिर्ज़ी के लोगो ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

Updatenews247.com धनंजय जाट/आष्टा📲7746898041

धनंजय जाट/आष्टा:- आज ग्राम कंन्नौद मिर्ज़ी के लोगो ने तहसील कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन उक्त ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि पुष्प कल्याण असप्ताल को पुनः चालू करे, धारा 144 को ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या में आष्टा तहसील के ग्राम कंन्नौद मिर्ज़ी के प्रदीप सिंह जाट के नेतत्व में कलेक्टर महोदय के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन में मांग की है कि विगत दिनों आष्टा नगर वासियों की बहन प्रतीक्षा शर्मा का प्रसव अवस्था में इलाज के दौरान पुष्प कल्याण हॉस्पिटल आष्टा में मृत्यु हो गई थी।
इस घटना से हम सभी क्षेत्रवासी भी बहुत दुखी है पीड़ित परिजनों व अन्य लोगों के धरना आंदोलन के कारण अस्पताल को बंद कर दिया गया।

पुष्प हॉस्पिटल में साधारण इलाज के अलावा जहरीले जानवरों जैसे सांप, बिच्छू, दिवड़ गोहिरा व अन्य जंतुओं के काटने का इलाज किया जाता है इस अस्पताल में सीहोर के अलावा देवास शाजापुर राजगढ़ जिलो के लोग इलाज करवाना आते हैं सभी सैकड़ों लोगों की जान अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा बचाई गई है।
अस्पताल बंद होने से क्षेत्र के मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं
महोदय बहन प्रतीक्षा शर्मा मामले में शामिल डॉक्टरों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए परंतु माननीय आधार पर क्षेत्र के ग्रामीण किसानों मजदूरों की जहरीले जंतुओं से जान बचाने के लिए पुष्प हॉस्पिटल को खोलने के आदेश जारी किए जाएं

पुष्प अस्पताल को पुनः वापिस चालू करा जाए उस असप्ताल ने कई लोगो को जान भी बचाई, जो दोषी हो उन्हें सजा दी जाए पर पूरा अस्पताल बन्द करना गलत है उस अस्पताल ने मौत के मोह से कई लोगो को बचाया है ज्ञापन में प्रमुख रूप, ललित रिया, यूनुस खान, अमन लाला, सचिन जाट, परवीन जाट, देवकरण रिया जगदीश जाट, कुलदीप सिंह,विनोद रिया, मोहित पाटीदार कंन्नौद मिर्ज़ी के ग्रामीण जन उपस्तिथ थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!